किशनगंज :टेढ़ागाछ में जलस्तर घटने से कटाव हुआ तेज ,पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कटाव का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बहने वाली कनकई और रेतुआ नदी का जलस्तर में कमी आने से कटाव तेज हो रहा है। ग्राम पंचायत मटियारी के बाभनटोली गांव के कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना करने पहुंचीं पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष खोशी देवी पीड़ित परिवार की महिलाओं से उनकी पीड़ा को जानने की कोशिश की और महिलाओं को भरोसा दिलाया कि मैं इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी से बात कर आप सबों की पीड़ा को दूर करने का प्रयास करूंगी। खोशी देवी ने बातचीत में बताया कि आखिरकार ग्रामीण करें तो क्या करें केवल अपनी बर्बादी की दास्तां अपने आंखों से असहाय होकर देखते रहते हैं।






वहीं हवाकोल पंचायत के ग्रामीण रेतुआ नदी के कटाव से परेशान हैं। मध्य विद्यालय हवाकोल और आंगनबाड़ी केंद्र रेतुआ नदी के कटाव के जद में हैं। अगर इसे आज से कल तक में नहीं बचाया गया तो रेतुआ नदी के गर्भ में विलीन हो जाएगा ।मात्र एक मीटर की दूरी पर विद्यालय कटने के कगार पर खड़ा है।इस सबंध में वहां के ग्रामीण प्रशासन से व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं ।अभी तक प्रशासन के तरफ से इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं पहुंचा है। खुशी देवी इसकी सूचना फोन पर अधिकारियों को पूर्व दे चुकी हैं।फिर एसा प्रतीत होता है की विभाग व जनप्रतिनिधि विद्यालय का कटने का इंतजार कर रहे हैं।लाखों की लागत से बना यह विद्यालय अब कुछ हीं क्षण का मेहमान है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :टेढ़ागाछ में जलस्तर घटने से कटाव हुआ तेज ,पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कटाव का लिया जायजा

error: Content is protected !!