Breaking News :यूक्रेन का विमान हाईजेक,काबुल से विमान ने भरी थी उड़ान,83 यात्री थे विमान में सवार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

अफगानिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है ।जहा यूक्रेन के एक विमान को अगवा कर लिया गया है ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 83 यात्री सवार थे ।सभी को रेस्क्यू कर यूक्रेन ले जाया जा रहा था। विमान ने काबुल से उड़ान भरा था । विमान को काबुल से ईरान के मशहाद ले जाया गया है । विमान के अगवा होने की सूचना के बाद काबुल से तमाम उड़ानों को बंद कर दिया गया है ।

रिपब्लिक भारत के रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के मंत्री ने विमान के हाईजैक किए जाने की पुष्टि की है साथ ही बंदूक धारियों द्वारा विमान को अपहरण किए जाने की बात सामने आई है ।फिलहाल विमान का अपहरण क्यों किया गया है इसका सभी को इंतजार है ।अपहरण कर्ताओं की इसके पीछे क्या मनसा है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




Breaking News :यूक्रेन का विमान हाईजेक,काबुल से विमान ने भरी थी उड़ान,83 यात्री थे विमान में सवार

error: Content is protected !!