भारत : कोरोना के 39 हजार से अधिक नए मरीज मिले,एक दिन में 416 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में बीते 24 घंटो में COVID19 के 39,361 नए मरीज मिले है । जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,11,262 पहुंच चुकी है।वहीं 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967 हो गई है।

मालूम हो कि 35,968 लोग ठीक होने के बाद बीते 24 घंटो में डिस्चार्ज किए गए हैं, इन नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,79,106 हो गई है।वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 है।






स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.31% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.41% है, रिकवरी रेट बढ़कर 97.35% हो गया है ।वहीं देश में कल कोरोना वायरस के लिए 11,54,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,74,44,011 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :




भारत : कोरोना के 39 हजार से अधिक नए मरीज मिले,एक दिन में 416 की हुई मौत

error: Content is protected !!