BiharNews :बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय सहित कैम्पों में किया गया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अधिकारियों के द्वारा आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।मालूम हो की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर कदम उठाये जाने के दृष्टिकोण से रविवार को खगड़ा स्थित बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय व पांजीपाड़ा में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावे बीएसएफ की सीमा चौकियों में भी पौधरोपण किया गया।इस अवसर में ब्रिगेडियर दिनेश चंद्र मजूमदार सह सेवानिवृत्त डीआईजी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी सीमा रक्षक बल है।






बीएसएफ सीमा की सुरक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पौधा लगाना अत्यंत आवश्यक है। एक पौधा एक सौ पुत्र के बराबर माना जाता है।हर व्यक्ति को अपने जीवन काल मे पौधे लगाने चाहिए। सभी को पौधा लगाने के प्रति जागरूक होना चाहिये।वर्तमान समय मे पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है।वायु को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सभी को अपने आसपास पौधरोपण करना चाहिए।इस अवसर में बीएसएफ के कमाण्डेन्ट योगेंद्र देव वशिष्ठ, कमाण्डेन्ट रोनॉल्ड जवाहर हासदा, कमाण्डेन्ट नवल सिंह, कमाण्डेन्ट राघवेंद्र सिंह, कमाण्डेन्ट बिक्रम देव सिंह अपने अपने वाहिनियों में मौजूद रहें।सेक्टर मुख्यालय खगड़ा में अधिकारी गण, जवान व बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के परिवार वाले भी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय सहित कैम्पों में किया गया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

error: Content is protected !!