BiharNews :शादी के दो महीने बाद ही पति पत्नी ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /संवादाता 

जिले के नया बाजार में पति-पत्नी के एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना प्रकाश में आया है| मौके से कोई सुसाइट नोट भी बरामद नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इनकी शादी महज दो माह पहले हुई थी। देखते ही देखते घर के आसपास भीड़ जमा हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के नयाबाजार वार्ड नंबर छह की है।मृत उपेन्द्र चौहान व सोनामती की शादी हाल ही में हुई थी । खबर मिलते ही नगर थाना और महिला थाना दोनों की टीम मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा। पति-पत्नी की मौत से पूरा मुहल्ला हतप्रभ है।






घटना के संदर्भ में बताया गया कि नोनिया मोहल्ला के रहने वाले उपेंद्र नोनिया की शादी पिछले 26 मई को दिनारा थाना क्षेत्र की सोनामति कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से दोनों खुशी-खुशी अपने घर में रह रहे थे। वार्ड पार्षद के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद उपेंद्र नोनिया अपनी विधवा माता को लेकर अपने अन्य दो भाइयों से अलग रहता था । वह मजदूरी करके घर-परिवार चला रहा था ।


शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे उपेंद्र की मां धान रोपनी कराने के लिए चली गई थी। शाम 5 बजे जब वह घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने घर की छत पर लगा एस्बेसडस हटाकर झांका। लोगों ने पाया कि पति-पत्नी दोनों छत की कुंडी से फांसी लगाकर झूल चुके थे। यह नजारा देखते ही कोहराम मच गया। लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।


मौके पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, महिला थाना अध्यक्ष नीतू प्रिया समेत पुलिस बल पहुंच गए और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, इस घटना के बाद मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :शादी के दो महीने बाद ही पति पत्नी ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस