किशनगंज ! कोरोना से जंग जीत चुके 43 लोगो को अस्पताल से मिली छुट्टी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवं एमजीएम के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने ताली बजा कर सभी कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

राजेश दुबे

एमजीएम रूरल हेल्थ सेंटर इलाजरत 43 मरीजों को आज आईसीएमआर के गाइडलाइंस के अनुसार छुट्टी दे दी गई । मालूम हो कि जिले में अब सिर्फ 32 पॉजिटिव मरीज बचे हैं जिनका उपचार अभी किया जा रहा है । जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया की आईसीएमआर के निर्देशानुसार ऐसे मरीज जिन्हें पिछले 3 दिनों से बुखार की शिकायत नहीं थी उन्हें छुट्टी दे दी गई है ।

वहीं इस मौके पर एमजीएम के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशाशन और अस्पताल प्रशाशन के बेहतर प्रबंधन की वजह से जिले में मरीज ठीक हो रहे है ।उन्होने कहा कि पूरे देश सहित बिहार के अन्य राज्यो में मरीजों की संख्या में वृद्धि हर दिन हो रही है लेकिन किशनगंज में लगातार मरीज ठीक हो रहे है यह अत्यधिक सराहनीय है । मालूम हो कि सभी मरीजों को एंबुलेंस से उनके घर भेजा गया है ।

सभी कोरोना वारियर्स को ताली बजा कर एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया । मरीजों के चेहरे पर ठीक होने के बाद खुशी झलक रही थी और चिकित्सको द्वारा किए गए सेवा भाव से सभी प्रसन्न दिखे । इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश सहित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह भाजपा विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं अन्य चिकित्सा कर्मी एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे ।

किशनगंज ! कोरोना से जंग जीत चुके 43 लोगो को अस्पताल से मिली छुट्टी

error: Content is protected !!