जिला पदाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित एसडीओ से मिलकर विधायक ने की अलग अलग मुद्दों पर चर्चा
किशनगंज/राजेश दुबे
कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने आज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से डेरामारी पीएसएस के लिए जमीन अधिग्रहण , किशनगंज जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति एवं कार्य प्रारंभ करना सामिल है । श्री आलम ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन चार 50 बिस्तर छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने एवं महादेवदिघी चौक से अवैध अतिक्रमण हटाना व पिछला पंचायत के बरारो में कब्रिस्तान विवाद का निपटारा करते हुए कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य पूर्ण करने को लेकर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की ।

विधायक श्री आलम ने बताया की जिला पदाधिकारी ने सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं बताया कि डेरामारी PSS पहले से ही स्वीकृत जमीन अधिग्रहण नहीं होने कारण निर्माण कार्य चालू नहीं हो सका है एक सप्ताह के अन्दर जमीन अधिग्रहण करके PSS निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा।
विधायक श्री आलम ने बताया की सरकार द्वारा 17 पंचायत भवन को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है एवं बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा साथ ही कहा कि विधानसभा क्षेत्र के +2 हाई स्कूल बिशनपुर, +2 किसान उच्च विधालय सिंघाड़ी-पोखरिया, +2 कारकुन लाल उच्च विधालय अलता, +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सोन्था के निर्माण कार्य तेजी करके पूर्ण कराना उनका लक्ष्य है ।
विधायक श्री आलम एसडीएम शाहनवाज़ अहमद नियाजी के अनुमंडल कार्यालय में पहुंच कर जिले में जितने भी नए राशन कार्ड बने हैं उसकी भी जानकारी ली और कहा किबहुत जल्द नया राशनकार्ड पंचायत स्तर पर वितरण कर दिया जाएगा।
साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एसपी श्री कुमार आशीष से मिलकर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम विधि व्यवस्था को लेकर शांति बहाल पर भी चर्चा उन्होंने की है एवं कई मामलो से अवगत करवाया है ।इस मौके पर उनके साथ प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मास्टर अरशद आलम मौजूद रहे ।विधायक श्री आलम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई ।