किशनगंज :टेढ़ागाछ डाकपोखर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित डाक पोखर फीडर में बिजली गुल रहने से लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों बिजली की आपुर्ति सही से नहीं हो रही है।जिससे इस फीडर के लोग बिजली विभाग पर भेदभाव का आरोप लगाते हैं।लोगों का कहना है कि अन्य फीडरों की तुलना इस फीडर में बिजली नहीं रहती है ,पर इस फीडर के लोग अँधेरा में रहने को इस वक्त मजबूर हैं।






भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, प्रेम दास, मधुकर दास ,करुणा प्रसाद दास, फनी भूषण दास, मोटे दास, प्रदीप दास, इजहार ,जय नारायण सिंह आदि दर्जनों ने शिकायत करते हुए जल्द से जल्द सुधार की मांग की है।इनलोगों का कहना है कि विभाग के लापरवाही के कारण लोगों का मोबाइल चार्जिंग की समस्या, बच्चों की पढ़ाई की समस्या, कारण कोरोना को लेकर बच्चों का पढ़ाई लिखाई इस वक्त घरों पर ही होता है ।स्वाभाविक है कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई हर हाल में बाधित होती है। बिजली गुल होने की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार होता दिख रहा है। बरसात के मौसम में सांप बिच्छू काटनें का डर सता रहा है, अंधेरे में लोग मजबूरी बस बाहर भीतर निकलते रहते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग से इस फीडर के लोगों ने नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग कर रहे है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




फोटो साभार :इंटरनेट

किशनगंज :टेढ़ागाछ डाकपोखर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान