किशनगंज : टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बकरीद का त्यौहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद की नमाज लोगों ने अदा किया। बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया हजारों मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर शहर व देश में अमनचैन के लिए दुआएं मांगी। सुबह 7:00 बजे से ही प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में नमाज पढ़ने की सिलसिला शुरू हो गया था।
इसके बाद एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।






बताते चलें कि टेढागाछ प्रखंड के 12 पंचायतों में अलग-अलग गांव में ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गई।वहीं घर पर भोजन बनाकर अपने परिचितों एवं रिश्तेदारों को खिलाया गया। बकरीद के मद्देनजर प्रखंड के अलग-अलग जगह में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।वहीं पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों के आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।






इस मौके पर हाटगाव पंचायत, भोरहा, धवेली,झाला,खानियाबाद,डाकपोखर,चिलहानिया,मटयारी,हवाकोल,झुनकी मुसहारा,कालपीर पंचायत,मे ईद गाह व मस्जिदो में ईद की नमाज अदा कर भाईचारा, तरक्की एवं शांति की दुआऐं मांगी गई। एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में कुर्बानियों और दावतों का दौर शुरू हुआ। जो आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा। बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी टेढागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने अंचलाधिकारी अजय चौधरी शिक्षा पदाधिकारी शीला देवी एवं पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में की गई मजिस्ट्रेट की तैनाती का जायजा ले रहे थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज : टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बकरीद का त्यौहार