किशनगंज :टेढ़ागाछ में धीमी गति से कल्वर्ट का निर्माण होने से आवागमन में ग्रामीणों को हो रही है भारी कठिनाई ,ग्रामीण आक्रोशित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से सटे टेढ़ागाछ बहादुरगंज मार्ग पर बन रहे कल्वर्ट का काम कछुआ रफ्तार से हो रहा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से डायवर्सन पर पानी जाम रहता है। पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को पैदल पार करना भी मुश्किल है, जिसके वजह से लोगों को लगभग पांच किलोमीटर घूमकर आना जाना पड़ता है।






ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक एवं विभाग के उदासीन रवैये के कारण आज तक यह कल्वर्ट समय पर नहीं बन सका। समाजसेवी अकमल समसी,नेहाल आलम, सिकन्दर आलम, रोशन आलम,याकीफ आलम आदि लोगों ने संबंधित विभाग से इस पुलिया का जल्द निर्माण कराने की मांग की हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :टेढ़ागाछ में धीमी गति से कल्वर्ट का निर्माण होने से आवागमन में ग्रामीणों को हो रही है भारी कठिनाई ,ग्रामीण आक्रोशित