बंगाल :नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस ने शहीदों को किया याद, दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पूरे राज्य भर के साथ नक्सलबाड़ी में भी तृणमूल युवा काग्रेस की ओर से शहीद दिवस (21 जुलाई) मनाया गया। इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तृणमूल काग्रेस का झंडा फहराया । इसके साथ ही राज्य में वामदल के 34 वर्षों के शासन के दौरान जान गंवाने वाले शहीद वेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर 21 जुलाई के शहीदों को श्रद्धाजलि दी गयी और शहीदों को नमन करते हुए लोगों से देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए लड़ने का अनुरोध किया। इस दौरान नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा
कि 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं आज (21 जुलाई, 1993) ही के दिन पुलिस की गोलीबारी में मारे गये थे।






ममता बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की नेता थी और पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा सत्ता में था।उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाया जाता है। ‘आज ऐतिहासिक 21 जुलाई शहीद दिवस है। आज के दिन 27 साल पहले पुलिस की गोलीबारी में 13 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी थी। तब से हम इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाते हैं। उन्होंने कहा आज नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सभी शहीदों को श्रद्धांजलि, जो वामदल के 34 साल के शासन के दौरान मारे गये। इस मौके पर अरुण घोष के अलावा तृणमूल नेता राजेन सुंदास सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस ने शहीदों को किया याद, दी गई श्रद्धांजलि