गुवाहाटी :RSS प्रमुख श्री मोहन भागवत का बड़ा बयान, CAA से नहीं है मुसलमानों को नुकसान,कहा निभा रहे है हम विभाजन के समय किया वादा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

असम : गुवाहाटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बड़ा बयान देते हुए कहा कि 1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुस्लमानों की संख्या बढ़ाने के प्रयास हुए, ऐसा विचार था कि जनसंख्या बढ़ाकर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे और फिर इस देश को पाकिस्तान बनाएंगे ।श्री मोहन भागवत ने कहा कि ये विचार पंजाब, सिंध, असम और बंगाल के बारे में था, कुछ मात्रा में ये सत्य हुआ, भारत का विखंडन हुआ और पाकिस्तान हो गया। लेकिन जैसा पूरा चाहिए था वैसा नहीं हुआ ।






श्री भागवत ने कहा CAA किसी भारत के नागरिक के विरुद्ध बनाया हुआ कानून नहीं है। भारत के नागरिक मुसलमान को CAA से कुछ नुकसान नहीं पहुंचेगा।उन्होंने कहा विभाजन के बाद एक आश्वासन दिया गया कि हम अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे। हम आजतक उसका पालन कर रहे हैं।जबकि पाकिस्तान ने नहीं किया ।श्री भागवत ने कहा, ”हमें धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद या लोकतंत्र दुनिया से सीखने की आवश्यकता नहीं है। यह हमारी परंपरा और खून में रहा है। हमारे देश ने इसे लागू किया और जीवित रखा।”श्री भागवत ने यहां श्री नानी गोपाल महंता द्वारा लिखित पुस्तक Citizenship Debate Over NRC & CAA: असम एंड द पॉलिटिक्स ऑफ हिस्ट्री” का विमोचन किया।इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिसवा सरमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




गुवाहाटी :RSS प्रमुख श्री मोहन भागवत का बड़ा बयान, CAA से नहीं है मुसलमानों को नुकसान,कहा निभा रहे है हम विभाजन के समय किया वादा