किशनगंज/संवादाता
किशनगंज युवा कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा के गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के विरोध में वर्चुअल डिजटल रैली के खिलाफ किशनगंज विधानसभा अंतर्गत पोठिया प्रखंड के कांग्रेस ऑफिस में सांकेतिक विरोध प्रर्दशन के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो सरफराज ख़ान रिंकु के अध्यक्षता में युवा कांग्रेस ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा महामारी के दौरान देश वाशियो के साथ घिनौना मज़ाक कर रही है । भाजपा सरकार सभी मामले में फेल है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के लोकप्रिय सांसद डाॅ मौहम्मद जावेद आजाद साहब साहब मौजुद होकर युवाओं का होंसला बढाया .इस दौरान प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष इनामुल साहब . सोशल मीडिया कोर्डिनेटर अफ़जल हुसैन . आबिदा भाई . बदरूल आलम .किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष शंभु यादव .कामरान खान . सद्दाम हुसैन .सैदुल.रहमान. पुर्व प्रमुख अजमल अख्तर.साहब..अबदुल खालिक. साहब .अहसान हसन.भुट्टु भाई .मुख्तार भाई सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।