Covid 19 :देश में कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मरीज मिले ,3998 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में एक बार फिर कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हुई है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में COVID19 के 42,015 नए मरीज मिले हैं ।जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,16,337 हो गई है। वहीं रिकॉर्ड 3,998 लोगो की मौत इस दौरान हुई है ।जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 4,18,480 हो गई है।







जबकि 36,977 लोग बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, इन नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,90,687 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,07,170 है। 


मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 हो गया है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.27% है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.36% हो गया है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :




Covid 19 :देश में कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मरीज मिले ,3998 की हुई मौत