बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओं ने छः सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना चलायी गयी है,लेकिन यह योजना फांसीदेवा-खोरीबाड़ी क्षेत्र इलाकों में पहुंची तो है, लेकिन इसमें सिर्फ श्रमिकों के रूप में तृणमूल कार्यकर्ता व उनके समर्थक ही देखे जा रहे हैं। बाकी मनरेगा से जुड़े ऐसे सैकड़ों श्रमिक भी है, जो बेरोजगार बैठे हुए हैं। इन लोगों के पास मजदूर कार्ड होते हुए भी इन्हें 100 दिनों का काम में शामिल नहीं किया जा रहा है।इन सैकड़ों श्रमिकों में आम जनता व कुछ भाजपा समर्थक भी शामिल हैं। जिसके कारण इन लोगों को मनरेगा के 100 दिनों का काम नहीं मिलने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।






इसी को देखते हुए आज भाजपा रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से इन सभी को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का काम में शामिल करने सहित छः सूत्री मांगों को लेकर रानीगंज-पानीसाली ग्राम पंचायत को एक ज्ञापन सौंपा गया है। उक्त बातें भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं । उन्होंने कहा कि ने ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जिनके पास मजदूर कार्ड होते हुए भी उन सबकों 100 दिनों का काम नहीं मिल रहा है । जिसके कारण उन लोगों को लॉकडाउन की अवधि में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन सभी को मनरेगा योजना के तहत सौ दिन का काम जल्द देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उक्त पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है । साथ ही ज्ञापन के माध्यम से रानीगंज-बिन्नाबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में अभी तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंची है। इसलिए जल्द से जल्द उक्त लोगों के घरों में पेयजलापूर्ति करने की मांग की गयी। इस मौके पर भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ के अलावे महासचिव अरजीत दास ,सौरव सरकार , मंडल अध्यक्ष, भोलानाथ सिद्धा, महासचिव विश्वम्बर प्रसाद, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष तापस मांझी , तरुण सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओं ने छः सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन