विदेश :अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने आज तीन अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की सैर की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने आज शाम तीन अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की सैर की. 11 मिनट की इस सैर पर बेजोस के साथ उनके भाई मार्क, मर्करी 13 एविएटर वैली फंक और 18 वर्षीय ओलिवर डेमेन मौजूद थे।यात्रा के बाद तीनों ने सकुशल वापसी की है।इस दौरान वो करीब 100 किलोमीटर ऊपर गए ।






मालूम हो कि यात्रा पूरी करने के बाद स्पेस कैप्सूल ने टेक्सास में लैंडिंग की.बता दे कि दुनियाभर की निगाहें इस अंतरिक्ष यात्रा पर टिकी हुई थीं, क्योंकि कुछ दिन पहले ही ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी. जिसके बाद यह चर्चा जोरों पर हैं कि दुनिया में अरबपतियों की स्पेस रेस शुरू हो गई है. हालांकि, इनका कहना है कि ये लोग स्पेस यात्रा को सबके लिए मुहैया कराना चाहते हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

फोटो साभार :इंटरनेट

विदेश :अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने आज तीन अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की सैर की