किशनगंज/संवादाता
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्म दिवस के मौके पर आज किशनगंज के राजद कार्यकर्ताओ ने केक काटकर नही वल्कि अस्पताल में मरीज़ो के बीच फल दूध और गरीब असहायों के बीच भोजन बांटकर किया। किशनगंज के सदर अस्पताल में युवा राजद के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा महिला वार्ड में मरीजों के बीच फल और दूध वितरण किया गया,तो वही जिले के सातों प्रखंडो में भी राजद के नेताओ ने गरीबों के बीच भोजन बांटा।
चुनावी मौसम में बिहार के मतदाताओं के दिलों में राज करने के उद्देश्य से लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद परिवार को अब गरीब याद आ रही है,और आज के दिन को गरीब दिवस के रूप में मना रही है।

वही राजद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से गरीबो को खाने के लाले पड़ गए है,जिसके लिए गरीबो के बीच पूरे बिहार में खाना बांटा जा रहा है।सरवर आलम,जिला अध्यक्ष राजद, शम्स इम्तियाज ,युवा अध्यक्ष राजद,उस्मान गनी राजद नेता ,युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पप्पू ,राजद नेता देवेन यादव सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे ।