केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्ता ।
किशनगंज/संवादाता
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से जन संपर्क अभियान का शुभारंभ कर दिया है ।मालूम हो कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल के निर्देश पर किशनगंज विधान सभा क्षेत्र के धरमगंज से जन संपर्क अभियान की शुरुआत की गई ।भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है ।

भाजपा जिला महामंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले एक साल में धारा 370 , किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य दर्जनों योजनाएं देश के नागरिकों के हित में लागू किए गए है ।वहीं भाजपा नेता जय किशन प्रसाद ने कहा कि सालो से लटके श्री राम जन्मभूमि विवाद का कोर्ट में फैसला हुआ और जल्द ही मंदिर निर्माण आरंभ हो जाएगा जो की करोड़ों हिन्दुओं के आस्था से जुड़ा हुआ मामला था । मालूम हो कि विधान सभा प्रभारी श्री मनोज सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है और जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में यह संपर्क अभियान चलाया जाएगा ।इस मौके पर कमलेश शर्मा ,लखवीर कौर ,आशा कुमारी ,रमाकांत मंडल ,राकेश मंडल सहित अन्य दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।