भोजपुर /राकेश कुमार सिंह
भोजपुर में लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया लख और बेरथ गांव के बीच हुई।वहीं इस दौरान युवक के दोस्त ने नहर में कूद कर अपनी जान बचायी। मृत युवक की पहचान चौरी थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी टोला गांव निवासी पवन उर्फ पप्पू पिता स्व. राममुरति यादव के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और हत्या के बाद फरार हो गए।
सूचना मिलने पर चौरी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर, पुलिस की एक टीम द्वारा धरपकड़ शुरू कर दी गयी है। घटना के संबंध में युवक के रिश्तेदार रामबाबू सिंह ने बताया कि पवन अपने दोस्त शर्मा सिंह के साथ शनिवार की शाम अगिआंव बाजार जा रहा था। तभी डिलिया लख और बेरथ गांव के बीच घात लगा कर बैठे तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर इनकी बाइक रोक दी। उसके बाद बाइक और पैसे की लूटपाट करने लगे।
इसका विरोध करने पर बदमाशों ने पवन पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर में दो और चेहरे पर पर एक चाकू लगने से मौके पर उसकी मौत हो गयी। इसे देख उसका दोस्त नहर में कूद गया। इसके कारण उसकी जान बच गयी। वहीं हमले के दौरान पवन द्वारा शोर मचाये जाने के बाद तीनों बदमाश लूटपाट छोड़ भाग निकले।
वहीं एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। इलाके की घेराबंदी कर सघन अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। लूटपाट के दौरान पहचान हो जाने के डर से अपराधियों द्वारा पवन कुमार उर्फ पप्पू का कत्ल कर दिये जाने की चर्चा है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।