मुंबई :अभिनेता आमिर खान ने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

अभिनेता आमिर खान ने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का ऐलान किया है. आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक साझा बयान जारी किया है. बता दे की आमिर और किरण ने 15 साल पहले शादी की थी. उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे. इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे।






आमिर खान और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, “इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था. अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं.”गौरतलब हो कि किरण आमिर की दूसरी पत्नी थी और इससे पहले रीना से आमिर ने विवाह किया था जिसे तलाक देने के बाद किरण से शादी किया था और उनका एक बेटा भी है ।लेकिन 15 साल बाद दोनों ने खुद को अलग कर लिया है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

मुंबई :अभिनेता आमिर खान ने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का किया ऐलान