जिला मुख्यालय से संपर्क स्थापित करने का सबसे शॉर्टकट सिंगल लेन की यह अतिमहत्वपूर्ण सड़क में आए दिन जाम की समस्या से त्रस्त है इलाके की जनता
उक्त मार्ग में ओवरलोड वाहनों पर नही हो रही प्रशासन की कार्रवाई, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से हैरान है आमजनता
किशनगंज /रणविजय
जिले की बेहद महत्वपूर्ण सड़क मार्गों में से एक पौआखाली-डे-मार्केट सड़क मार्ग जिला प्रशासन की बेरुखी का शिकार बना हुआ है जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी निद्रा के कारण उक्त सिंगल लेन की सड़क मार्ग को भारी और ओवरलोड वाहन चालक ने उस स्थिति में पहुंचा दिया है जिसकी कल्पना क्षेत्र की आमजनता ने भी कभी नही की थी।गौरतलब है कि पौआखाली-डेमार्केट सड़क जो पौआखाली एलआरपी चौक नेशनल हाइवे 327 ई से शुरू होकर 19 वे किमी में डेमार्केट चौक में किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य पथ में मिलती है ।
बता दे कि पौआखाली से जिला मुख्यालय की दुरी महज 35 किमी रह जाती है।यही वजह है कि उक्त मार्ग को लाखों आबादी के लिए जिला मुख्यालय की दुरी तय करने का शॉर्टकट और सबसे सुगम मार्ग माना गया है।किन्तु दुर्भाग्य से इस मार्ग को भारी वाहनों की नज़र लग गई है और एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा से बहादुरगंज के बीच एक पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के बाद पौआखाली होकर भारी वाहनों को डायवर्ट करने का आदेश मिलते ही सिलीगुड़ी की दिशा से आने वाले भारी भारी वाहनों का काफिला जिनमें ओवरलोड वाहन भी शामिल रहता है का परिचालन बदस्तूर जारी है। जिस कारण नतीजा यह है कि इस सिंगल लेन की सड़क में आए दिन भारी वाहन का चक्का धंसने से घंटों जाम की समस्या उत्पन्न होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है।खासकर एम्बुलेंस वाहनों को और पुलिस गश्ती वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी सुधि लेने वाला कोई भी नही।आए दिन पौआखाली डेरामारी सड़क में भारी वाहनों के परिचालन से जगह जगह सड़क तो कमजोर हो ही रहा है उसपर वाहनों के फंसने से जाम की समस्या यात्रियों को अलग से परेशानी में डाल रखा है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सिंगल लेन वाली सड़क मार्ग में भारी वाहनों के परिचालन पर आखिर प्रशासन क्यों मौन है और ओवरलोड वाहनों को उक्त मार्ग पर परिचालन के दौरान प्रशासन कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही है।क्षेत्र के लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया है कि इस मार्ग को क्षति होने से बचा लें प्रशासन,वर्ना दर्जनों गांवों की लाखों आबादी को वाया बहादुरगंज होकर किशनगंज 50 किमी या फिर वाया ठाकुरगंज होकर किशनगंज जिला मुख्यालय तक का 150 किमी अप-डाउन सफर तय करने पर मजबूर हो जाना पड़ेगा।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार में इकाई की विस्तार … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 प्रतिभागियों ने … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया जा रहा … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता दिया जाता … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने के बाद … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज किए जाने … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की चपेट में … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर यादव के … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना है। निपुण … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल के रूप में औपचारिक मान्यता प्रदान … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी पंचायत के … Read more