- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट संचार टास्क फोर्स की बैठक, सामने आये कई सुझाव
- अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को दिया निर्देश
- छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण अभियान को गति देने की योजना
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करते हुए टीकाकरण को गति देने की कवायद जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में 03 जुलाई को महा टीकाकरण अभियान होगा | इसे सफल बनाने के लिये अलग-अलग रणनीतियां भी बनायी जा रही हैं। कोशिश ये हो रही है कि कोरोना टीका की अहमियत व कोरोना वायरस के हमले से सुरक्षित रहने के लिये टीका की उपयोगिता की बात जिले के सभी गांव तक पहुंचे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला संचार (कम्युनिकेशन) टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया |
कुल 126 पंचायतों में 55 हजार लोगों के टीकाकरण का है लक्ष्य :
अभियान के तहत कुल 55000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि इसके लिये टीका कर्मी सुबह आठ बजे निर्धारित सत्र स्थलों पर पहुंचेंगे। इसके लिये जिले में कुल 252 स्थलों पर टीकाकरण आयोजित होगा । अभियान के तहत कोचाधामन प्रखंड में 48 सत्र बनाये गये हैं। जहां 19200 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। ठाकुरगंज प्रखंड में 44 सत्र स्थलों पर 8800 हजार, किशनगंज ग्रामीण के 22 सत्रों पर 4400, बहादुरगंज 40 के केंद्रों पर 8000, पोठिया के 44 सत्रों पर 8800 , टेढ़ागाछ के 24 केंद्रों पर 4800, दिघलबैंक के 32 केंद्रों पर 6400 तथा किशनगंज शहरी क्षेत्र में 5000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।
18 साल से अधिक उम्र के तमाम लोग ले सकेंगे टीका :
अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि धात्री महिलाओं के लिये भी कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीकाकरण के लिये निर्धारित सत्र स्थलों पर लाभुकों को अपना आधार सहित किसी अन्य पहचान पत्र का लाना अनिवार्य होगा। पूर्व पंजीकरण टीकाकरण के लिये अनिवार्य नहीं होगा। टीकाकरण के पश्चात उसी दिन इसे कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इसके लिये डीएम ने पर्याप्त संख्या में डेटा इंट्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
जिले में कुल 252 सेशन साइट में प्रेरक (मोबिलाइजर) होंगे प्रतिनियुक्त :
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि 03 जुलाई के टीकाकरण अभियान में सभी विभागों का समन्वय किया जायेगा | साथ ही प्रति सेशन साइट पर प्रेरक (मोबिलाइजर) प्रतिनियुक्त करने की योजना बनी है। जल्द ही चयनित टीकाकरण स्थलों की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। डीएम ने कोरोना टीका को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में स्थानीय मीडिया कर्मियों की भूमिका की सराहना तो की ही साथ ही निरंतर सहयोग की अपेक्षा भी की। बैठक में गांव स्तर पर माताओं की बैठक आयोजित करने पर भी विचार हुआ। वहीं चयनित धार्मिक स्थलों के आस-पास टीकाकरण स्थल के आयोजन पर भी सदस्यों की राय ली गयी।
ग्रामीण स्तर पर होंगे चौपाल आयोजित :
बैठक में अलग-अलग सदस्यों द्वारा साझा किए गये अनुभवों से ये बात सामने आई कि कोरोना टीका को लेकर अब भी कुछ लोगों में हिचकिचाहट बाकी है। जिलाधिकारी ने संशय के कारणों का पता लगाते हुए इसे दूर करने के लिये आवश्यक सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को पंचायत व गांव स्तर पर वैक्सीनेशन चौपाल के आयोजन का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि वैसे गांव व पंचायत जहां के लोगों द्वारा टीका लेने से इनकार की खबर मिल रही है। वहां प्राथमिकता के आधार पर चौपाल आयोजित किये जायें। डीएम ने कहा चौपाल में स्वास्थ्य विभाग से संबंद्ध सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि, विकास मित्र के अलावा स्थानीय धर्म गुरु, जनप्रतिनिधि व प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जाये| ताकि लोगों में टीकाकरण को लेकर बेहतर समझ विकसित की जा सके।
बैठक में थे मौजूद :
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीकाकरण मामलों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक में बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, डॉ कौशल किशोर, अस्पताल,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजूर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ. मुनाज़िम, जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार , इपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ.अमित कुमार,केयर के प्रशुनजीत प्रमाणिक, सी -फार के जिला समन्वयक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक, स्वास्थ्य सहित संबंधित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
कोरोना को मौका न दें
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा भीड़-भाड़ में जाकर, एक साथ कई लोग इकट्ठा होकर, कोविड नियमों के पालन में लापरवाही कर, टीका न लगवाकर आदि गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर कोरोना को मौका न दें।
साथ ही महत्वपूर्ण लिंक को अवश्य याद रखे
1.कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण-
http://Selfregistration.cowin.gov.in
2.आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र-
http://tiny.one/healthcenter
3.कोविड -19 से संबंधित जानकारी एवं शिकायत-
tiny.one/callnow
4.कोविड -19 हेतु बेड की उपलब्धता-
covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard…
5.आपके नजदीकी कोविड 19 टेस्टिंग सेंटर-
tiny.one/testingcentre
6.आपके नजदीकी वैक्सीनेशन साइट-
tiny.one/vaccinationsite
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहरामकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है ,जहा महानंदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।मालूम हो कि किशनगंज प्रखंड अंतर्गत … Read more
- केंद्र सरकार को जनगणना करवाने पर राहुल गांधी ने किया मजबूर : सांसदकिशनगंज /प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ,राजद समेत तमाम दलों के नेता इसका श्रेय लेने में जुट … Read more
- किशनगंज :बाइक और ट्रैक्टर में हुई टक्कर,महिला की मौतकिशनगंज में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में एक महिला की जान चली गई है। घटना से परिजनो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना गुरुवार संध्या की है। जब कोचाधामन थाना … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मई 2, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पंचमी – 09:17:53 बजे तकनक्षत्र आर्द्रा – 13:05:21 बजे तक करण बालव – 09:17:53 बजे तक, कौलव – 20:30:25 तक पक्ष :शुक्ल योग धृति -: 27:19:32 तक वार :शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया निवासी हसीना खातून एवं नाजनीन ने … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों को … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया है। गौरतलब हो कि … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचने वाले … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा अलग … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार में इकाई की … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 प्रतिभागियों … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया जा … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता दिया … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने के … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज किए … Read more