बंगाल : दर्जनों परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का थामा दामन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आगामी पंचायत सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है। सभी राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में 43 परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया कि तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत दक्षिण कुटियाजोत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।






आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 43 परिवारों को हाथों में पार्टी का झंडा थमाकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को उचित मान व मर्यादा मिलेगी । इस मौके पर तृणमूल नेता राजेन सुंदास , अंचल युवा अध्यक्ष पार्थो शार्थी मुखर्जी , पलाश सूत्रधार , वीरेन सरकार सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल : दर्जनों परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का थामा दामन