पटना /डेस्क
बिहार में पिछले 24 घंटो में कुल 131 नए मरीज मिले है ।मालूम हो कि शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4551 पहुंच गई है । बीमारी को मात देने वालो की संख्या 2233 है और अभी तक बीमारी से 29 लोग जान गवा चुके है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक 91903 लोगो के नमूनों की जांच की गई है । पिछले 24 घंटो में 113 मरीज ठीक हुए है ।
Post Views: 203