किशनगंज /संवादाता
कोविड19 से बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश
कोरोना संक्रमण को रोकने में चाइल्ड लाइन के सफल संचालन को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी भी हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।इसके लिए एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है।इसकी मोनेटरिंग मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा करेंगे। चाईल्डलाईन 1098 एक राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा(अनिवार्य सेवा) है, जो देखभाल एवं संरक्षण के आवश्यकता वाले बच्चों को 24 घंटे सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने हेतु सक्रिय रूप से कार्य करती है। एसपी इसके सदस्य हैं।एसपी कुमार आशीष ने कहा कि महामारी के इस परिस्थिति में बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाना है।
चाईल्डलाईन के फन्टलाईन वर्कर अपनी सेवाऐं दे रहे हैं और उनके प्रयास को सशक्त करने हेतु थाना स्तर से सहयोग का निर्देश दिया गया है।जिसमे चाईल्डलाईन के कर्मियों के लिए विशेष पास आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, ताकि बच्चों की सहायता एव संरक्षण कार्य में उनके वाहन आदि का आवागमन सुगम हो, चाईल्डलाईन के अनुरोध पर विशेष परिस्थिति में देखरेख एवं संरक्षण के आवश्यक मामलों में वाहन , एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में सहयोग कराना, चाईल्डलाईन सेवा 1098 नम्बर का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि देखरेख एवं संरक्षण के आवश्यकता वाले जरूरतमंद बच्चे इस सेवा से लाभान्वित हो सके।एसपी ने थानाध्यक्षों सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने अपने थाना क्षेत्र में कोविड पीडित बच्चों की जानकारी प्राप्त करें। कोविड पीड़ित बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर इसकी सूचना तुरंत वरीय पुलिस अधिकारी को दी जानी है। ताकि इस संबंध में चाईल्डलाईन 1098 से सम्पर्क स्थापित कर पूर्ण सहयोग एवं समन्वय करते हुए संक्रमण को रोकने को लेकर हर सम्भव प्रयास किये जा सकें।