किशनगंज /संवादाता
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के द्वारा शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार-I श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज ,श्री सुजीत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम , श्री आशुतोष पांडे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ,श्री अभिषेक मिश्रा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , श्री अरविंद कुमार दास न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार-I. ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए औषधीय पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्षों के सुरक्षा का भी ख्याल रखने की बात कही। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्री रणधीर कुमार प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पोठिया, श्री शशि भूषण यादव प्रखंड उद्यान पदाधिकारी टेढ़ागाछ वन विभाग से श्री खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे