देश :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल जाएंगे गुजरात ,तूफान प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चक्रवाती तूफान तौकते की स्थिति और चक्रवात से हुए नुकसान का जायज़ा लेने गुजरात और दीव जाएंगे। मालूम हो कि वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।उसके बाद वे अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

बता दे की चक्रवाती तूफान से गुजरात के कई जिलों में भारी तबाही हुई है ।गुजरात में तूफान की स्थिति को देखते हुए राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है और यह 20 मई को फिर से शुरू होगा ।






चक्रवाती तौकते से गुजरात में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि इस तूफान से करीब 40 हजार पेड़ और 16,500 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान गुजरात के डीसा से लगभग 120 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व, अहमदाबाद से 35 किमी पश्चिम और सुरेंद्रनगर से 80 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में है। ये 3 घंटे में कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में इसकी बदलने की संभावना है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

देश :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल जाएंगे गुजरात ,तूफान प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण