किशनगंज :लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 लोगों पर हुआ बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 लोगों पर हुआ बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार फैल रहे कोरोना महामारी संक्रमण के फैलते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए इन दिनों जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर पूरे जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।वहीं इसी कड़ी में बहादुरगंज प्रखण्ड प्रशाशन की टीम के द्वारा लगातार मुस्तेदी से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है।



वहीं लॉकडाउन का जायजा लेने मंगलवार के दिन जब बहादुरगंज प्रखण्ड प्रशासन की टीम लोहागारा हाट पहुंची तब लोहागारा हाट पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानो को संचालन कर रहे थे।तभी नियमो का उल्लंघन करने के मामले को लेकर अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम के द्वारा अमित कुमार की कपड़ा दुकान,बिंदेश्वर बसाक की कपड़े की दुकान, नैयर आलम किराना दुकान, अब्दुल कय्यूम की दुकान, हसमुर रहमान की दुकान, इस्राएल की दुकान, मो नाजिम की दुकान, अंजारूल की पान दुकान, मतिर्रह्मान की दुकान, आजम की दुकान, दिनेश चौधरी की मसाला दुकान, नसर आलम की किराना दुकान,शकील की दुकान, मंजय की किराना दुकान एवम आवेश आलम की किराना दुकान पर बहादुरगंज थाने में डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि बहादुरगंज प्रखण्ड प्रशासन लगातार माइकिंग कर आमजनो को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य कर रही है।बावजूद इसके जो लोग नियमो का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी गई है।



आज की अन्य खबरें पढ़ें

किशनगंज :लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 लोगों पर हुआ बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज