क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए सांसद दुलालचंद गोस्वामी ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा ।

महामारी से बचाव हेतु किया एमपी ने जागरूक

कटिहार सांसद दुलालचंद गोस्वामी अपने बरारी के दौरे के क्रम में अपने कार्यकर्ताओं के घर पर जा कर मिले ।इस दौरान सांसद जिला महासचिव चंद्रमोहन सिंह, गुणसागर पासवान एवं जदयू की महिला जिलाध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख बरारी माला कुमारी के आवास पर जा कर मिले ।

सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होना है ताकि समस्या का निदान हो सके उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है इसके लिए भी हमलोग क्षेत्र में जागरूकता फैला रहे है ।

सांसद ने कहा कि अनलॉक 1 में सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए साथ ही फेस मास्क हमेशा प्रयोग करें , उन्होंने कहा कि देश मे अच्छी खबर ये हैं कि ज्यादातर कोरोना पेसेंट स्वस्थ्य भी हो रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार में अब इस महामारी के बाद बाढ़ पर ध्यान देना है उन्होंने कहा कि कोशी महानन्दा गंगा से हर साल बाढ़ की कहर से कटिहार के लोगों को झेलना पड़ता हैं इसलिए क्षेत्र में बाढ़ पूर्व सारी तैयारियां हो इसका भी आकलन किया जा रहा है।

क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए सांसद दुलालचंद गोस्वामी ।