नक्सलबाड़ी में ऐतिहासिक बसंती पूजा व अष्टमी स्नान मेले का उद्घाटन किया गया , निकाली गई शोभा यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

स्वर्गीय रामगोपाल आचार्य द्वारा स्थापित भीमजोत श्मशान कालीबाड़ी के वार्षिक बसंती पूजा के अवसर पर नक्सलबाड़ी में ऐतिहासिक बासंती पूजा व अष्टमी स्नान मेले का उद्घाटन किया गया। मौके पर पूजा समिति की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गयी। जिसमें सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान पूरे इलाका भक्तिमय हो गया और लोगों ने जगह-जगह कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया ।

इस संबंध में बसंती पूजा समिति के कौशिक आचार्य ने बताया कि विगत कई वर्षों से स्वर्गीय रामगोपाल आचार्य के द्वारा स्थापित भीमराम जोत श्मशान कालीबाड़ी में बसंती पूजा का आयोजन होता है। इस साल भी भीमराम जोत श्मशान कालीबाड़ी में बसंती पूजा का आयोजन किया गया और एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली गयी। यह रैली भीमराम जोत श्मशान कालीबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में परिक्रमा कर संपन्न हुआ। कौशिक आचार्यजी ने बताया मंगलवार को अष्टमी स्नान का भी आयोजन है और पांच दिनों तक मेला भी लगेगा।

नक्सलबाड़ी में ऐतिहासिक बसंती पूजा व अष्टमी स्नान मेले का उद्घाटन किया गया , निकाली गई शोभा यात्रा

error: Content is protected !!