किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखण्ड अन्तर्गत कास्वाकलियागंज पंचायत स्थित कलियागंज शिव मंदिर परिसर में चार दिवसीय अष्टयाम का शुभारंभ आज से हुआ । प्रखण्ड क्षेत्र के कलियागंज शिव मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धारित समय पर स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से चार दिवसीय अष्टयाम का प्रारम्भ पंडित विजय झा व सचिन चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से वेद मंत्रोच्चार के साथ किया। इससे पहले गांव की 151महिलाओं ने इस पवित्र अवसर पर उपवास रखकर अष्टयाम अनुष्ठान शुरू होने से पहले यज्ञ अनुष्ठान में सम्मिलित होकर यज्ञ में आहुति देकर 96 घण्टा का एक नाम हरे राम हरे कृष्ण मंत्र पाठ का एक साथ संकल्प लिया।
कमिटी के सचिव बासुदेव साह,व ग्रामीण,नारायण चौधरी,नागेस्वर चौधरी, किरानी सहा, परेश दास आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष हो रहे अष्टयाम कि कुछ अलग ही ख्याति है।अष्टयाम परिसर में जहाँ एक तरफ हरे राम -हरे कृष्ण की धुन से सम्पूर्ण माहौल भक्ति की सागर में डूबे रहने जैसी प्रतीत होती है। वंही अष्टयाम स्थल के दूसरे तरफ सोनापुर से आये निगम सुधा की दिनेश कीर्तन मंडली के जाने माने कलाकारों द्वारा रामलीला पाठ की प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते है। यही कारण है कि कलियागंज में अष्टयाम प्रारम्भ होते ही मंदिर परिसर में श्रोताओं की भीड़ अंतिम दिन तक लगी रहती है।