किशनगंज :सुहिया में 24 मार्च से अष्टयाम संकीर्तन होगा आयोजित,तैयारी में जुटे आयोजक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट के शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 अष्टयाम संकीर्तन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में अष्टयाम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 24 मार्च 2021 को कलश यात्रा एवं संध्या 5 बजे से अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन शुरू होगा।

जिसमें नेपाल, बंगाल, व आसपास से आधा दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली भाग लेगी।अष्टयाम 27 मार्च को संपन्न होगा।इस वर्ष सुहिया में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।इस बाबत साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया जा रहा है।सुहिया में अष्टयाम संकीर्तन की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

किशनगंज :सुहिया में 24 मार्च से अष्टयाम संकीर्तन होगा आयोजित,तैयारी में जुटे आयोजक

error: Content is protected !!