गोपालगंज/संवादाता
नदी किनारे चलाया जा रहा था शराब का कारखाना।
बिहार में शराब बंदी को लागू हुए कई वर्ष हो गए उसके बावजूद शराब तस्कर बड़े पैमाने पर आज भी सक्रिय है ।ताज़ा मामला गोपालगंज का है जहां उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दियरा इलाके से 10 ड्राम से ऊपर चुलाई शराब बरामद किया गया ।
बरामद किए गए शराब को विनिष्ट कर दिया गया,
बता दें कि विगत दिनों जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले चार मजदूरों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हो गई थी साथ ही जहरीली शराब की चपेट में दो लोगो ने अपनी आंखों की रोशनी गवा दी थी । अवैध शराब के धंधे बाजो को दबोचने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी जारी है, पुलिस शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए घर से लेकर खेत खलियान झाड़ी जंगल में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में आज उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के तेरा इलाके में छापेमारी कर 10 ड्रम से ऊपर चुलाई शराब बरामद कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है और अग्रतर करवाई में जुट गई है ।