देवघर : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के तारीख की हुई घोषणा, 17 अप्रैल को होगा मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /देवघर

देवघर जिले के मधुपुर विधान सभा सीट पर आगामी 17 अप्रैल को विधान सभा चुनाव हेतु मतदान होगा ।

मालूम हो कि मधुपुर सीट पर उप चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग की तरफ से कर दी गई। मधुपुर में मतदान 17 अप्रैल को होगा और वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। नॉमिनेशन पेपर की जांच 31 मार्च को की जाएगी। दरअसल मधुपुर झामुमो विधायक और पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के कोरोना से निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिज उल्लाह अंसारी को मंत्री बनाया था। फिलहाल हाफिजुर अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं।

मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हफीजुल ही मधुपुर से झामुमो के प्रत्याशी होंगे। वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहां कि हम मधुपुर उपचुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे , हम लोग जनता की सेवा करते हैं और जनता के बदौलत ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं।वही बीजेपी ने कहा मधुपुर से एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है।

देवघर : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के तारीख की हुई घोषणा, 17 अप्रैल को होगा मतदान

error: Content is protected !!