भागलपुर /संवादाता
ई रिक्सा चालकों ने आज प्रशासन के खिलाफ जम कर हंगामा किया । रिक्शा चालकों ने सड़क किनारे अपनी- अपनी गाड़ियों को खड़ी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
पुलिस प्रशासन के रवैये से नाराज ई रिक्शा चालकों ने उल्टा पुल नौलक्खा के समीप , तिलकामांझी चौक व अन्य जगहों पर प्रदर्शन किया।
दरअसल ई- रिक्शा चालकों का कहना है कि, चौंक- चौराहों पर ई- रिक्शा चालकों पर पुलिस द्वारा लाठियां चलाई जाती है। गाड़ियों पर जबरन लाठियां चलाई जाती है। तो कभी बेवजह मनमाने चालान काटे जाते हैं। जिसे लेकर आज सभी चालको ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे चालकों को पुलिस ने काफी समझाया लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहें।
इस संबंध में ई- रिक्शा चालक संघ के सचिव ने कहा कि हमारी माँगे यह कि सड़कों पर हम ई-रिक्शा चालकों से बुरा व्यवहार नही किया जाए। चालकों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए। अगर प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा तो अगले सोमवार से धरना देंगे।