देश/डेस्क
कांग्रेस पार्टी गांधी के बताए रास्ते को छोड़ कर जिन्ना के रास्ते पर चल रही है ।उक्त बाते आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के नाहरकटिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही, साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जम कर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल SRP बनकर रह गई है, एस मतलब सोनिया गांधी, आर मतलब राहुल गांधी और पी मतलब प्रियंका गांधी। SRP का मतलब होता है सर्प, कांग्रेस सर्प पार्टी बनकर रह गई है ।

श्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी अजमल की पार्टी से समझौता क्यों किया, केरल में तुम मुस्लिम लीग से समझौता करते हो, बंगाल में तुम फुरफुरा शरीफ के साथ खड़े हो जाते हो।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्या हो गया है? कांग्रेस गांधी के रास्ते पर नहीं चल रही, ये जिन्ना के रास्ते पर चल रही है ।
श्री चौहान ने उपस्थित जनसमूह से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की और लोगो से स्थिर सरकार बनाने हेतु वोट देने की बात कही है ।वहीं उन्होंने दुलियाजन में भी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हिंसा और घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस ने असम की धरती को घुसपैठ की धरती बना दिया। कांग्रेस ने दी हिंसा, कांग्रेस ने दिया खून-खराबा। विकास दिया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी ने दिया। इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल एवं अन्य मंत्री और नेता भी मौजूद रहे।