बंगाल /डेस्क
पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने रानीबंध विधान सभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि ममता दीदी के पैर में चोट आई है। अब ये तय नहीं हो रहा चोट कैसे आई। चुनाव आयोग कहता है हमला नहीं हुआ है हादसा हुआ है। दीदी आपके पैर में चोट आई आप बहुत दुखी हो गईं।
आपकी राजनीतिक हिंसा ने मेरे 130 कार्यकर्ताओं की जान ली है आप उनकी माताओं का दर्द जानती हैंं? श्री शाह ने कहा ममता दीदी ने आदिवासियों के अधिकार देने में भी कटमनी मांगा है। वनपत्र अधिकार देने में कटमनी देना पड़ता है। भाजपा सरकार बना दीजिए किसी आदिवासी भाई को सर्टिफिकेट लेने के लिए 100 रुपये नहीं देने पड़ेंगे ।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अम्फान में मोदी जी ने जो मदद भेजी थी उसे TMC के गुंडे खा गए। हाईकोर्ट को आदेश देना पड़ा कि अम्फान के अंदर हुए भ्रष्टाचार की जांच कैग करे।श्री शाह ने कहा कि गरीबों के लिए जो चावल मोदी जी भेजते हैं वह गरीब के पेट में जाना चाहिए या तृणमूल कार्यकर्ताओं के हाथ में? वह चावल बाजार में बिकता है ।गृह मंत्री ने कहा कि हमें आशा थी कि कम्यूनिस्ट शासन जाने के साथ ही बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो जाएगी।
मगर राजनीतिक हिंसा बढ़ गई। भाजपा के 130 से ज्यादा कार्यकर्ता मार दिए गए ।वहीं उन्होंने झाड़ग्राम में प्रस्तावित सभा को भी संबोधित किया ।गौरतलब हो कि हेलीकॉप्टर में आई खराबी की वजह से वो यहां नहीं पहुंच पाए जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में 10 साल से TMC की सरकार ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है ।
श्री शाह ने झाड़ग्राम में 100 करोड की लागत से आदिवासी विश्वविद्यालय बनवाने की घोषणा की और कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद हम झारग्राम में पंडित रघुनाथ मुर्मू आदिवासी विश्वविद्यालय बनाएंगे। आदिवासी जातियों के विकास के लिए हम 100 करोड़ रुपये का एक कॉपर्स बनाएंगे।