कटिहार : मंडल कारा में बंद कैदी की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /संवादाता

कटिहार मंडल कारा के बंदी हनीफ की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किता है ।जानकारी के मुताबिक बंदी हनीफ बहू की हत्या के आरोप में जेल में बंद था ।जिसकी मौत हो गई..मौत कैसे हुई है इस पर संसय बरकरार है । जेल पुलिस के द्वारा इसे बीमारी के कारण इलाज के दौरान मौत की बात प्रशासन से कही गई है। फिलहाल शव को मजिस्ट्रेट के निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।

मालूम हो कि  बंदी मोहम्मद हनीफ को कांड संख्या 88/20 में 3 माह पूर्व बहु के हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था लेकिन बुधवार की सुबह उसकी संदेहास्पद मौत हो गई है.. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे किसी भी तरह का कोई बीमारी नहीं था और अगर बीमारी था तो उसका इलाज पहले क्यों नहीं कराया गया और न ही जेल पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना दी गई । परिजनों को सूचना मृतक के भतीजे ने दी जो उसी केस में जेल में बंद है ।वही जेल पुलिस द्वारा शव को अस्पताल लाये जाने के बाद एक तरफ परिजन रो रहे थे ,तो दूसरी तरफ आपसे में ही परिजन मारा मारी में जुटे पड़े थे ।

पूरे घटना की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि कोढा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के निवासी मोहम्मद हनीफ कांड संख्या 88/20 के तहत कुछ महीने पहले जेल गए थे।जिनकी मौत जेल में हो गई है।इनकी मृत्यु जुडिशल कस्टडी में हुई है इसलिए मानवाधिकार और सर्वोच्च न्यायालय के गाइडलाइंस के अनुसार जुडिशल मजिस्ट्रेट के समक्ष इनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।

[the_ad id="71031"]

कटिहार : मंडल कारा में बंद कैदी की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!