कटिहार /संवादाता
कटिहार जिले में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है ।जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए । वहीं गोली से घायल सीएसपी संचालक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहा स्थिति नाजुक बनी हुई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक रोशना बाज़ार का रहने वाला है । सीएसपी संचालक अमित कुमार आईसीआईसीआई बैंक कटिहार बाज़ार शाखा से रुपये निकाल कर घर जा रहा था ।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि बाइक सवार अपराधी सीएसपी संचालक की रेकी कर रहे थे और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भट्ठाटोल के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया है । श्री झा ने बताया कि लूट से पहले और लूट के बाद की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और उसकी जांच की जा रही है । श्री झा ने बताया कि कई इलाकों में छापामारी कर दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और वारदात में शामिल अपराधियों का सुराग तलाशा जा रहा है ।श्री झा ने कहा जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और जो भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा ।