बिहार :अररिया जिले में हाजत में आरोपी की हुई मौत के बाद लोगो ने किया हंगामा ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /संवादाता

हाजत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद हंगामा मच गया है।जानकारी के मुताबिक इमरान उर्फ इक्का की मौत बौंसी थाना हाजत में हो गई ।जिससे नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया है ।जानकारी के मुताबिक   मंगलवार को बौसीं थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के एक मकई के खेत से झिरूवा गांव की महिला चिकरी देवी का शव मिला था। इस मामले में मृतक महिला के पति के बयान पर एक व्यक्ति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।






जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को इमरान को हिरासत में लिया था ।बौसीं पुलिस देर रात इमरान को पकड़कर थाना लायी थी। जिसके बाद रविवार की अहले इमरान गमछे का फंदा बनाकर लटक गया। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में भी घटना की वारदात कैमरे में कैद हो गई है । इस घटना के बाद बौसीं पुलिस इमरान को लेकर रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंची। यहां पर मौजूद चिकित्सक अनवार आलम ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बौसीं पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया पहुंची। 


शव के सदर अस्पताल पहुंचते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और सदर अस्पताल अररिया में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने घंटो तक सदर अस्पताल में हंगामा मचाया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी हृदयकान्त व मुख्यालय डीएसपी दलबल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे। एसपी के पहुंचने के बाद परिजन और आक्रोशित हो उठे और जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक हंगामे के दौरान पुलिसकर्मियों को भी परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी लगने की बात सामने आयी है। पुलिस द्वारा किसी तरह लोगो को शांत करवाया गया है और न्याय का भरोसा दिया गया है ।






बिहार :अररिया जिले में हाजत में आरोपी की हुई मौत के बाद लोगो ने किया हंगामा ,जांच में जुटी पुलिस