कोलकाता : एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ममता पर तंज ,कहा टीएमसी का नाम तोड़ो, मारो, काटो हो गया है।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /कोलकाता

बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता एक के बाद एक बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं । उसी क्रम में शनिवार की देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोलकाता पहुंचे ,जहां उनका भव्य स्वागत किया गया मालूम होगी आज श्री चौहान चुनावी रैली को संबोधित करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी श्री चौहान देने वाले हैं।






कोलकाता पहुंचने के बाद श्री चौहान ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा है और उन्होंने कहा कि बंगाल में सत्ता के संरक्षण में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया जा रहा है । श्री चौहान ने कहा ममता दीदी ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगो को नहीं मिलने दिया।साथ ही उन्होंने कहा बंगाल को पहले कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने बर्बाद किया और बाद में टीएमसी ने तबाह किया। श्री चौहान ने टीएमसी पार्टी का नया नामकरण करते हुए कहा टीएमसी का नाम तोड़ो, मारो, काटो हो गया है। उन्होने दावा किया की 2 मई दीदी गईं और भाजपा आई ।






कोलकाता : एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ममता पर तंज ,कहा टीएमसी का नाम तोड़ो, मारो, काटो हो गया है।