बिहार :कटिहार जिले के कुर्सेला में एसयूवी और ट्रक में हुई टक्कर , हादसे में 6 की मौत 3 लोग घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /संवादाता

कटिहार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है ।जिसमें 6 लोगो की मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं ।घटना सुबह करीब 6 बजे की है ।मालूम हो कि नेशनल हाईवे 31 पर स्थित कोसी पुल के पास इस दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं ।






घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई सूचना पर प्रभारी एसपी आईपीएस हरिमोहन शुक्ला, कुरसेला थाना अध्यक्ष अजय अमन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को कुर्सेला पीएससी में भर्ती कराया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसरा निवासी शिवजी महतो (45) नंदलाल महतो (25),राजकुमार (30), अजय महतो (45), रामस्वरूप साह (45), संतोष कुमार (42) चालक के रूप में हुई है। वहीं घायल की शिनाख्त कैलाश महतो (40),अर्जुन महतो (50)तथा सुनील महतो (35) के रूप में हुई है जिनका घर भी रोसरा समस्तीपुर बताया जा रहा है।

घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में जुट गई है.पुलिस के अनुसार मृतक और घायल सभी एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. वे लोग कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया चौक लड़के का छेका करने के लिए आए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो से लौटने के क्रम में कुर्सेला कोसी पुल पर अत्यधिक गति होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और एक ट्रक से सीधी रूप से टकरा गई . स्कार्पियो में सवार पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 4 लोग जख्मी हो गए थे. जख्मी को कुर्सेला पीएससी में भर्ती कराया गया है जहां पर एक जख्मी की मौत इलाज के क्रम में हो गई.

मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में नेशनल हाईवे 31 पर एक 11 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है. निरंतर हो रही सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग किसी न किसी रूप से दिव्यांग हो चुके हैं.घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है ।






बिहार :कटिहार जिले के कुर्सेला में एसयूवी और ट्रक में हुई टक्कर , हादसे में 6 की मौत 3 लोग घायल

error: Content is protected !!