किशनगंज /संवादाता
भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बजट 2021 की खूबियों को गिनाते हुए बताया कि सभी लोग जानते हैं कोरोना महामारी के दौरान बजट पेश हुआ। इस महामारी के डर से एक दूसरे का कोई मदद करने को तैयार नहीं होता था । लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक स्तर पर लोगों को मदद पहुंचाई गई। करोड़ों जरूरतमंदों को मुफ्त राशन के साथ कई सुविधाओं को पहुंचाया गया।उन्होने कहा कि यह भारत की पहली पेपर लेस बजट थी ।
डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया कि इसे सामरिक मजबूती ,शिक्षा, औद्योगिक विकास ,आंतरिक संरचना ,में आधारभूत परिवर्तन आएगा। डॉ जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल के बाद जहां विश्व अर्थव्यवस्था को लेकर परेशान है वहीं भारतीय बजट कई मायनों में किसानों ,मजदूरों, शिक्षा क्षेत्र में लाभकारी साबित होगा ।
बता दे कि बीजेपी पूरे देश में बजट का लाभ गिनवाने के लिए 13-14 फरवरी को पत्रकार वार्ता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ।उसी क्रम में किशनगंज में भी पत्रकार वार्ता का बीजेपी के द्वारा आयोजन किया गया । डॉ जायसवाल ने बताया कि बजट 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।
बजट में स्वस्थ भारत, नई रेल योजना 2030,जल जीवन शहरी योजना, पोषण योजना, टेक्सटाइल पार्क की स्थापना, परिवहन सहित किसान कल्याण हेतु व्यापक बजट का प्रबंध किया गया है। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था से श्रमिकों कामगारों को व्यापक फायदा मिलेगा। अनुसूचित जाति जनजाति के लिए छात्रवृत्ति व एकलव्य विद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई है।साथ ही कहा कि 75 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को अब रिटर्न नहीं भरना होगा जो कि सरकार का ऐतिहासिक कदम है ।पत्रकार वार्ता में बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।