हाइलाइट्स : जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही यूपी, बिहार व झारखंड के प्रदेश प्रभारी हैं वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविन्द
स्टेट ब्यूरो /पटना।
पटना (बिहार) जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार, यूपी व झारखंड के प्रदेश प्रभारी बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द ने जेएमसी के सभी पदाधिकारियों से चट्टानी एकता कायम रखने की अपील करते हुए कहा है कि कुछ तथाकथित पत्रकार संगठन के बढ़ते कदम से बौखला उठे हैं। श्री गोविन्द ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐसे तथाकथित पत्रकारों को सीमा में रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि हम वही प्रवीण गोविन्द हैं, सदा वही रहेंगे। ना तो कभी स्वाभिमान के साथ समझौता करेंगे और न ही छेड़ने वाले को छोड़ेंगे। हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन हमें जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे भी नहीं। हमारा हिसाब पक्का होता है।
*फर्जी पत्रकारों को पकड़ने का अभियान शुरू करने की डीएम-एसपी से अपील
श्री गोविन्द जो कि जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि सूबे में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने
फर्जी पत्रकारों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू करने का सूबे के सभी डीएम-एसपी से अपील की है। श्री गोविन्द ने कहा है कि कहीं-कहीं तो जिला प्रशासन के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भी फर्जी पत्रकार शामिल हैं, जो कि जांच का एक विषय है। कहा है कि जांच कर ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की आवश्यकता है।
श्री गोविन्द ने कहा है कि तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ एक ठोस योजना के तहत काम करने की आवश्यकता है। मार्केट में ऐसे लोगों की संख्या दर्जनों में है जो खुद को पत्रकार बताते हुए अपने वाहनों पर प्रेस शब्द लिखवाए हुए हैं, जबकि ऐसे लोगों का दूर-दूर तक पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा है कि प्रेस शब्द का गलत प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई आवश्यक है, इसके लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है। सुपौल
शहर में कई फर्जी पत्रकार घूम रहे हैं।
प्रेस क्लब भवन मामले में नेशनल चेयरमैन कुमार सौरभ गंभीर
श्री गोविन्द ने बताया कि सूबे के विभिन्न जिलों में कई वर्षों से प्रेस क्लब भवन बनकर तैयार है, जिसे अब तक पत्रकारों को हैंड ओवर नहीं करने पर जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के नेशनल चेयरमैन कुमार सौरभ काफी गंभीर हैं। जल्द ही प्रेस क्लब भवन पत्रकारों के हवाले करने की मांग को लेकर हमारे नेशनल चेयरमैन श्री सौरभ जी राज्यपाल व मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। बात बनी तो ठीक अन्यथा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि
लाखों-लाख खर्च कर आखिर प्रेस क्लब भवन का निर्माण विभिन्न जिलों में क्यों किया गया? तालाबंदी कर के ही रखना है तो इसे किराए पर लगाने से सरकार को राशि भी मिलेगी, या फिर प्रेस क्लब भवन का नाम मिटा कर प्रशासनिक भवन कर दिया जाए। श्री गोविन्द ने कहा कि हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। जल्द ही राष्ट्रीय चेयरमैन के नेतृत्व में इस ओर राज्यपाल व मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के भवन पर पत्रकारों का अधिकार है, किसी भी स्थिति में पत्रकारों को उनका अधिकार दिला कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों प्रेस क्लब का चुनाव नहीं हुआ है। इस मामले में भी जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल गंभीर है। इस मुत्तलिक राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष आशु राजा जी से भी बात हुई है।