किशनगंज /अनिर्बान दास
लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर में गुरुवार को सोशल डिस्टेंस के साथ अमावस्या पूजा आयोजित की गई।मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन के हिसाब से पूजा में शामिल हुए थें।

महिलाएं सुबह से ही पूजा की तैयारी में जुटी हुई थी। मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ मां काली की पूजा की गई। मंदिर में आने वाले भक्त दूरी बनाकर ही मंदिर में बैठे हुए थे। पूजा के दौरान पुष्पांजलि भी सोशल डिस्टेंस के साथ दी गई। पुरोहित मलय मुखर्जी ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है।मंदिर के भक्त सोमू चक्रवर्ती ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जो गाइड लाइन जारी किया गया है उनका पालन करते हुए पूजा की गई है।मनोज मजूमदार ने बताया कि यहां हर माह के दूसरे सप्ताह अमावस्या पूजा की जाती है।
पूजा के बाद सोशल डिस्टेंस में खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर में आने वाले भक्तों को बारी बारी से प्रसाद वितरित किया गया। पूजा में भक्त मनोज मजूमदार, निखिल पाल, कल्याण बोस, समर कुमार, अनिर्बान दास,बसंत रॉय, लालू दास आदि मौजूद थें। वही रुईधासा कालितला में पुरोहित प्रणव चक्रवर्ती, डुमरिया काली मंदिर में पुरोहित परिमल मुखर्जी के द्वारा, रोलबाग में लक्ष्मण पोद्दार के सानिध्य में अमावस्या पूजा की गई। रुईधासा काली तला मंदिर में इस बार काली पूजा में मां काली की स्थायी प्रतिमा स्थापित की गई थी।