देश/डेस्क
मोदी की लोकप्रियता से डरती है ममता, जय श्री राम का नारा लगाना गुनाह है क्या – शाह
ममता दीदी, ये बंगाल का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है।आपके दंगा प्रमुख गुंड़ों के सामने मेरी भाजपा का बूथ प्रमुख लड़ाई लड़ने वाला है, बूथ का कार्यकर्ता लड़ने वाला है।उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने बंगाल के कूच बिहार में आयोजित चौथी परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कही ।साथ ही श्री शाह ने सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते आते ममता बनर्जी भी जय श्री राम का नारा लगाने लगेंगी । श्री अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, ये लड़ाई आप जीत नहीं सकती क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है परिवर्तन करके ही रहेंगे।उन्होने कहा कि आज यहां परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने बंगाल में तीन जगह से परिवर्तन यात्रा शुरू की है।आज चौथी परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है।

ये परिवर्तन यात्रा बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करने की यात्रा है।ये परिवर्तन यात्रा घुसपैठियों को रोकने के लिए परिवर्तन यात्रा है।उन्होने कहा कि मैं तृणमूल के नेताओं को सुन रहा था, वो कह रहे थें कि क्यों परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हो।मैं आज बंगाल की इस प्रचंड जन मानस के बीच ये कहने आया हूं कि ये परिवर्तन यात्रा किसी मुख्यमंत्री को बदलने की परिवर्तन यात्रा नहीं है, किसी नेता को हराकर दूसरे नेता को लाने का नहीं है । श्री शाह ने कहा ममता दीदी, ये लड़ाई आप जीत नहीं सकती क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है परिवर्तन करके ही रहेंगे।मैं आपको वादा करता हूं कि बंगाल में चुनाव समाप्त होते-होते ममता दीदी भी जय श्री राम बोलती नजर आएंगे।उन्होंने कहा कि इस बार नरेन्द्र मोदी जी के विकास के मॉडल और ममता जी के विनाश के मॉडल के बीच में चुनना है कि बंगाल क्या चाहता है। वहीं स्थानीय राजवंशी मतदाता जो इस क्षेत्र में निर्णायक भूमिका में है उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि राजवंशी समाज ने, नारायणी सेना ने उस समय इस भूमि की रक्षा करने के लिए जो वीरता दिखाई थी,इसके स्मारक में मोदी सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज में नारायणी बटालियन की स्थापना की।
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।भाजपा की सरकार, मोदी जी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है। उन्होंने कहा किहम सभी समाजों को, समाज की संस्कृति, भाषा, संगीत, साहित्य को आगे लेकर जाने वाले लोग हैं,इसीलिए धीरे-धीरे पूरा भारत मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा से जुड़ा हुआ है। उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए श्री शाह ने कहा किइस चुनाव में बंगाल में ऐसी सरकार बना दीजिए, जो नरेन्द्र मोदी जी के साथ रहकर राज्य का विकास करे।एक इंजन मोदी जी का, दूसरा इंजन बंगाल में भाजपा सरकार का। ये डबल इंजन बंगाल को बहुत आगे ले जाएगा।
उन्होंने कहा जो ममता दीदी भाजपा की जीरो सीट की बात कहती थीं आज वो खुद अपनी सीट ढूढने में लग गई हैं कि यहां से लड़ूं या वहां से लड़ूं, एक सीट से लड़ूं या दो सीट से लड़ूं।ममता दीदी, अब क्या हो गया है आपको? मालूम हो कि श्री सा इससे पहले असम में बड़े राजवंशी नेता अनंत महाराज से भी मुलाकात की और उनसे उनका समर्थन प्राप्त किया है मालूम हो कि अनंत महाराज असम और बंगाल में बड़ी संख्या में मौजूद राजवंशी मतदाताओं पर अपनी गहरी पकड़ रखते हैं ।