बिहार :भोजपुर में घर में है सो रहे जदयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या,इलाके में दहशत ,लोगो ने किया सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने किया आरा-बड़हरा मुख्य लौहार श्रीपाल गांव के समीप आगजनी कर किया सड़क जाम

घटना का कारण का नहीं चल सका है पता, जांच में जुटी पुलिस

आरा /संतोष सुमन

जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर श्रीपाल गांव में बुधवार की रात्रि अपराधियों ने घर में सो रहे एक जदयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई है। जानकारी के अनुसार मृतक लौहर श्रीपाल गांव निवासी स्व.दुखीत राम का 46 वर्षीय पुत्र धर्मपाल राम उर्फ भूतनाथ राम है। वह जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे है। वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बुधवार की रात अपने झोपड़ी नुमा घर में चारपाई पर सोये थे।






इसी दरमियान हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को काफी करीब से सर में गोली मारी गई है।हालांकि घटना का कारण अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग लौहार श्रीपाल गांव के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है।आक्रोशित लोगों का कहना है कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और मृतक काफी गरीब परिवार से आता है इसलिए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए ।पुलिस आक्रोशित लोगो को समझाने में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है ।अपराधियों ने जदयू कार्यकर्ताओं को गोली क्यों मारी इसका पता नहीं चल सका है ।






बिहार :भोजपुर में घर में है सो रहे जदयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या,इलाके में दहशत ,लोगो ने किया सड़क जाम

error: Content is protected !!