बिहार /रोहतास
रोहतास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि मेडिकल शॉप की मालकिन मौसमी बोस की हत्या के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 24 घण्टे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
रोहतास एसपी श्री आशीष भारती ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रुप मे लेते हुए डेहरी बाजार सहित घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला इस दौरान पुलिस को मिले साक्ष्य के आधार पर आठ नामजद अभियुक्तों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर वापस लौट रही मौसमी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी ,जिनकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी ।
एसपी श्री भारती ने बताया कि मेडिकल शॉप की मालकिन मौसमी बोस के मकान मालिक के साथ प्रोपर्टी का विवाद कई वर्षों से चला आ रहा था इसी विवाद में नामजद अभियुक्तों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने कहा इस हत्याकांड में प्रोफेशनल शूटर्स के संलिप्त होने की बात आ रही है अनुसंधान जारी है जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।