सिलीगुड़ी :एसएसबी मुख्यालय भवन निर्माण का किया गया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8 वीं वाहिनी खपरैल (सिलीगुड़ी) स्थित मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया. इसका शिलान्यास मुख्यालय सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक श्रीकुमार बंदोपाध्याय के द्वारा 25.17 एकड़ जमीन पर वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान से भूमि पूजन किया गया.






पुरोहित के द्वारा मंत्रोच्चारण व शंखनाद के बीच आइजी श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने पूजन स्थल पर नारियल फोड़कर जल्द से जल्द मुख्यालय भवन के निर्माण की बात कही. इस अवसर पर आईजी श्रीकुमार बंधोपाध्याय, डीआइजी थॉमस चाको, अन्य वरीय अधिकारियों ने पूजन स्थल के पास पौधारोपण किया. मौके पर संदीक्षा सदस्य व चिल्ड्रेन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर संदीक्षा सिलीगुड़ी फ्रंटियर के अध्यक्ष स्वाती बंदोपाध्याय , कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडे , मुख्यालय सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक श्रीकुमार बंदोपाध्याय , डीआइजी थॉमस चाको समेत अन्य उपस्थित थे ।






सिलीगुड़ी :एसएसबी मुख्यालय भवन निर्माण का किया गया शिलान्यास

error: Content is protected !!