पटना :बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संजीव तिवारी

बिहार विधानसभा भवन ने आज अपने सौ साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बिहार विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में शताब्दी समारोह और प्रबोधन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश ने किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सीएम को सम्मानित किया.






मालूम हो कि शताब्दी समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं. तेज प्रताप यादव भी अबतक समारोह में शामिल नहीं हुए हैं. उद्घाटन के समय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा ने अपने स्वर्णिम इतिहास के 100 साल पूरे कर लिए हैं. आज से ठीक 100 साल पहले 7 फरवरी 1921 को बिहार विधान सभा की पहली बैठक आयोजित हुई थी. पहले सत्र और उसके लिए अधिसूचित भवन में पहली बैठक का आयोजन किया गया था. उसके पहले बिहार उड़ीसा विधान परिषद कहलाता था.






पटना :बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!